देश भर में आज 'रेल रोको' आंदोलन करेंगे किसान |
MSP की गारंटी सहित अपनी कई मांगो को लेकर किसान आज 'रेल रोको' आंदोलन करेंगे। देशभर के किसान आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक यह आंदोलन करेंगे और जगह-जगह ट्रेन रोकेंगे। इस आंदोलन में कई राज्यों के किसान संगठन भाग लेंगे। हरियाणा और पंजाब में 60 स्थानों पर सैकड़ों किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन ने आंदोलन को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की है। वहीं हरियाणा के अंबाला में धारा 144 लागू की गई है।