'MP बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा राख की ढेर पर न शोले हैं और न अंगारे हैं, कुछ तो बात होगी कि हम बेवफा हुए। मुझे अपने जीवन में कभी पद और कद की लालसा नहीं रही। अभी मैं बगैर शर्त के यहां आया हूं। कांग्रेस अपने सिद्धांतों और नीतियों से अलग हो गई है। वह एक वर्गहीन समाज की स्थापना करना चाहती थी। उसने खुद को जनता से अलग कर लिया है।