सरकार द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के लिए श्री सन्दीप तनेजा, श्री विज्ञान शाह एवं राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के लिए श्री राजेश पंवार, श्री महावीर विश्नोई, श्री मनीष को तथा उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के लिए श्री शिवमंगल शर्मा को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त श्री अर्चित बोहरा, श्री राकेश कुमार बैरवा, श्री शिवम चौहान एवं श्री ललित पारीक को भी राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर व जोधपुर के लिए अतिरिक्त/डिप्टी/असिस्टेंट गोवर्मेन्ट काउंसिल नियुक्त किया गया।
इसी प्रकार उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के लिए निधि जसवाल को एडवोकेट ऑन रिकार्ड तथा श्री सौरभ राजपाल, श्री दिव्यांक पंवार, श्री क्षि्तिज मित्तल, अनिशा रस्तोगी को पेनल लॉयर के रूप में नियुक्त किया गया।
- राजस्थान में हड़ताल का एलान, होगी परेशानी
- आज के मुख्य समाचार 12/03/2024
- जिस SBI का बाक़ी सारा काम डिजिटल है, उसने बस इलेक्टोरल बॉन्ड का महाकाव्य ताम्रपत्र पर लिख रखा है
- संविधान बदलना भाजपा और आरएसएस की पुरानी मंशा रही है Chandra Shekhar Azad
- युवा नेता का वरिष्ठ नेता से मुकाबला:केंद्रीय मंत्री के सामने कांग्रेस ने मुंडावर विधायक ललित यादव को उतारने की तैयारी पूरी