संगणक भर्ती परीक्षा में 49 फीसदी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा में 72 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य

0

03 मार्च 2024 को संगणक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा-2022 का शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।  

अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्रीमती सुमन पंवार ने बताया कि प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जयपुर शहर के 152 केंद्रों पर आयोजित हुई संगणक भर्ती परीक्षा में 49.05 परीक्षार्थियों ने भाग्य आजमाया। जयपुर में कुल पंजीकृत 51 हजार 348 अभ्यर्थियों में से 25 हजार 187 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 26 हजार 161 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।

वहीं, दोपहर 3 बजे से 4ः30 बजे तक जयपुर शहर के 95 केंद्रों पर आयोजित हुई सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा में 72.98 परीक्षार्थियों ने भाग्य आजमाया। जयपुर में कुल पंजीकृत 29 हजार 821 अभ्यर्थियों में से 21 हजार 762 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 8 हजार 59 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।


परीक्षाओं का सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्रीमती सुमन पंवार ने बनीपार्क स्थित राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा आरंभ होने से पहले निरीक्षण कर इंतजामों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया

आज गुणसार व जोड़िया में volunteer मीटिंग की जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा की

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिये प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*