आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की अवधि में मदिरा दुकानों की अवधि 30 जून 2024 तक बढ़़ाई

0


आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की अवधि में मदिरा दुकानों के अंतरिम बंदोबस्त का निर्णय -वर्ष 2023-24 के अनुज्ञप्तिधारकों की अवधि 30 जून 2024 तक बढ़़ाई


राज्य सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की अवधि में मदिरा दुकानों के अंतरिम बंदोबस्त की व्यवस्था के लिए वर्ष 2023-24 के अनुज्ञप्तिधारकों की अनुज्ञप्ति अवधि 30 जून 2024 तक बढ़ाने का निर्णय किया है। इस संबंध में वित्त (आबकारी) विभाग ने आज्ञा जारी की है। 


उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के 2 जनवरी 2024 के एक आदेश के अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा होने पर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की अवधि में मदिरा दुकानों के आवंटन के लिए नीलामी की कार्यवाही नहीं की जा सकेगी। इसे देखते हुए यह निर्णय किया गया है।


वित्त (आबकारी) विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री जसवंत सिंह ने बताया कि इन दुकानों की वर्ष 2024-25 हेतु नवीनीकरण के लिए निर्धारित वार्षिक गारंटी राशि की एक-चौथाई राशि की गारंटी पूर्ति बढाई गई 1 अप्रेल 2024 से 30 जून 2024 की अवधि में करनी होगी। यदि कोई अनुज्ञाधारी निर्धारित गारंटी पूर्ति नहीं कर पाता तथा लोकसभा निर्वाचन के पश्चात संबंधित दुकान को नियमानुसार नीलामी, टेंडर अथवा किसी अन्य रीति से आवंटन किए जाने पर वार्षिक गारंटी कम प्राप्त होती है, तो बढाई गई अवधि के लिए निर्धारित गारंटी राशि में भी आनुपातिक रूप से कमी की जाकर तदनुसार ही बकाया का निर्धारण किया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद संबंधित दुकान की नीलामी या अन्य तरीके से आवंटन द्वारा निर्धारित वार्षिक गारंटी राशि के अनुसार आनुपातिक त्रैमासिक राशि तक ही अनुज्ञाधारी से बकाया राशि वसूली योग्य होगी।

◆ प्रदेश भर में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करेगी पुलिस

◆ NRC का CAA से कोई लेना-देना नहीं: अमित शाह

◆ मेरे नन्हें फरिश्ते तुम निर्दोष और निष्पाक हो


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*