संगणक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा-2022 के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित - राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 3 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा

0

संगणक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा-2022 के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित - राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 3 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार, 03 मार्च 2024 को संगणक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन होगा। प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जयपुर शहर के 152 केंद्रों पर आयोजित होने वाली संगणक भर्ती परीक्षा में 51 हजार 348 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। वहीं, दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे तक जयपुर शहर के 95 केंद्रों पर आयोजित होने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा में 29 हजार 821 उम्मीदवार पंजीकृत हैं।


जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो कि 2 मार्च तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 03 मार्च को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा।


उन्होंने बताया कि संगणक भर्ती परीक्षा के लिए 57 उप समन्वयक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा के 38 उप समन्वयक की नियुक्ति की गई है। जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा।


उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।


  1. MAJDOOR VIKASH FOUNDATION के संस्थापक ताराचन्द जाटव एवं पूर्व प्रदेश महासचिव आसपा लक्ष्मी नारायण सेवानिवृत प्रोग्राम में हुए शामिल
  2. राजस्थान भीम आर्मी के बड़े नेता ने अपने आपको पार्टी व संगठन से किया अलग
  3. आज के समाचार 01.03.2024
  4. अब राजस्थान में अविवाहित महिलाएं भी बन सकती आंगनबाड़ी सहायिका



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*