यूपी के बदायूं में सिविल लाइंस मंडी चौकी इलाके की बाबा कॉलोनी में 2 बच्चों की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में बवाल हो गया। गुस्साए लोगों ने दुकानों में आग लगा दी। वारदात के बाद पुलिस ने हत्यारोपी जावेद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। बदायूं DM मनोज कुमार ने कहा कि लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कार्रवाई जारी है।