Indira Gandhi Pyari Behna Samman Nidhi Yojan: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा 18 साल से 80 साल की लड़कियों और महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की है. योजना के तहत प्रतिमाह 1500 रुपए मिलेंगे
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. 18 साल की लड़कियों से लेकर 80 साल की आयु वर्ग की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रु मिलेंगे. इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई है. प्रदेश की लगभग 8 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार द्वारा भी प्रदेश की महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह दो हजार रुपए देने का ऐलान किया है
सालाना खर्च होंगे 800 करोड़ रुपए खर्च, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही ये बात
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस पहल- इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना - पर सालाना 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके दायरे में पांच लाख से अधिक महिलाएं आएंगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 10 में से पांच चुनावी वादे पूरे हो गए हैं और दोहराया कि पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है, जिससे राज्य के 1.36 लाख कर्मचारियों को फायदा हुआ है.
विधानसभा चुनाव में किया था वादा, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया ट्वीट
कर्नाटक सरकार द्वारा गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत पिछले साल अगस्त में की थी. इस योजना के लिए लगभग 1 करोड़ से अधिक महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलता है, जिनका पति इनकम टैक्स देता है. इसके अलावा जिनके पास राशन कार्ड हैं वह इस योजना की पात्र नहीं होंगी.
◆ केंद्रीय योजना◆ राजस्थान राज्य श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनायें
◆ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान
◆ निःशुल्क कानूनी सलाह केंद्र