के संस्थापक ताराचन्द जाटव एवं पूर्व प्रदेश महासचिव आसपा लक्ष्मी नारायण सेवानिवृत प्रोग्राम में हुए शामिल।
राजस्थान राज्य परिवहन निगम,यातायात निरीक्षक के पद पर अपनी निष्ठावान गौरावमयी राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए श्री रूपनारायण जी बासड़ा के सेवानिवृति प्रोग्राम में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ऐसे अवसर बहुत ही किस्मत वालों को मिलते हैं संस्थापक के बिजी शिड्यूल में समय निकालना और भी अहम हो जाता है इस मौके पर पुराने साथी प्रदीप संगवैया (पृथ्वी) रवि रसगोन,धनसिंह जी व आदि लोगों से मुलाकात हुई।