बच्चों से कराया प्रचार तो होगी कार्रवाई
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने पार्टियों और नेताओं को कड़ी हिदायत देते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल न किया जाए। EC ने कहा है कि आम चुनाव के प्रचार के दौरान रैलियों में बच्चे पर्चे बांटते, पोस्टर चिपकाते, नारे लगाते या पार्टी के झंडे उठाते नजर नहीं आने चाहिए। इसका उल्लंघन होने पर बाल श्रम से संबंधित सभी कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।