पंजाब में किसानों का धरना प्रदर्शन, बड़ा एलान
भारतीय किसान यूनियन ने एक बार फिर पंजाब में धरना शुरू कर दिया है। पंजाब में नई खेती नीति लागू करवाने की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके तहत किसान फसलों के दाम स्वामी नाथन की रिपोर्ट के अनुसार दिए जाने, किसानों को 10,000 रुपए प्रति महीना पेंशन और कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। किसानों ने कहा है कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो 10 फरवरी को चंडीगढ़ कूच करेंगे और व्यापक प्रदर्शन करेंगे।