राजस्थान भीम आर्मी के बड़े नेता ने अपने आपको पार्टी व संगठन से किया अलग

0
अध्यापिका हेमलता बैरवा प्रकरण में गुटबाजी के कारण राजस्थान भीम आर्मी के बड़े नेता ने अपने आपको पार्टी व संगठन से किया अलग


कल बहिन हेमलता बैरवा प्रकरण में स्कूल के बाहर बैठे धरनार्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया।

भीम आर्मी के प्रदेश पदाधिकारी द्वारा पुलिस को लेटर पैड पर लिखित में ये दिया गया कि आंदोलन कर रहे लोगों का भीम आर्मी से कोई वास्ता नहीं है। ये सब उपद्रवी, असामाजिक तत्व है। 

दुःख इस बात का है कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं होना। इस कृत्य से मैं बेहद आहत हूँ।

कल लाठीचार्ज में स्कूली बच्चे, महिलाओं और हमारे साथियों को काफी चोटे आई तथा पुलिस ने इन सब पर बर्बरतापूर्ण हमला करके उल्टा उन पर ही, 20 से अधिक लोगों पर झूठे मुकदमे थोप दिये। हमारे 6 साथी अभी भी पुलिस कस्टडी में है। जिनको थोड़ी देर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आज! मैं अपने आपको भीम आर्मी संगठन व आजाद समाज पार्टी, कांशीराम से अलग करता हूँ।
समाज सब देख रहा है! 🙏🏻
-अनिल कुमार धेनवाल


◆ केंद्रीय योजना
◆ राजस्थान राज्य श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनायें
◆ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान
◆ निःशुल्क कानूनी सलाह केंद्र
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*