21,फरवरी सीमा ने मेकअप से चेहरा छिपाया है, ताजी मार पड़ी है
पाकिस्तान से सचिन के प्यार में भारत आई सीमा हैदर और उसके पाकिस्तानी पति गुलाम का एक लाइव TV इंटरव्यू में आमना-सामना हुआ। इस दौरान गुलाम ने कहा कि अभी भी मेकअप से इसने चेहरा छिपाया है। ताजी मार पड़ी है इसको। इस पर सीमा ने मुस्कुराते हुए कहा कि भारत में औरतों को मारा-पीटा नहीं जाता। यहां आदमी से ज्यादा औरतों का सम्मान है। मैं किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं आ रही।
इन्हें भी देखें:--