टीबी यानि ट्यूबरक्लोसिस की...टी.बी. के संक्रमण का असर दशकों से भारत ही नहीं, दुनिया भर में है... विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार टी.बी. दुनिया भर में होने वाली मौतों के शीर्ष 10 कारणों में से एक है... पूरी दुनिया में 1 करोड़ से अधिक लोग तपेदिक से जूझ रहे हैं... विश्व के कुल टीबी मरीजों के 25 प्रतिशत से अधिक भारत में हैं... संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अनुसार सभी देशों ने 2030 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है, लेकिन भारत सरकार ने साल 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है... और इस संकल्प को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम ने प्रत्येक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.. जिनमें सफलता भी मिली है... स्वास्थ्य मंत्रालय टी.बी. संक्रमित लोगों की मदद करने वाली नीतियों को बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है... पिछले साल राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया था... राष्ट्रपति ने कहा कि इस अभियान को जन- आंदोलन बनाने के लिए लोगों में टीबी के बारे में जागरूकता पैदा करनी होगी... लोगों को बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है... टीबी का इलाज प्रभावी और सुलभ है... और सरकार इसकी रोकथाम और उपचार के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान करती है...।