राजस्थान बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से शुरू
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 29 फरवरी व सेकेंडरी परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों ने बैठक की। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि परीक्षा में गोपनीयता, पारदर्शिता एवं अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।