700 किसानों का बलिदान लेकर माना था मोदी का अहंकार'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने X पर लिखा 'खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की फायरिंग में मौत की खबर हृदयविदारक है। पिछली बार 700 से अधिक किसानों का बलिदान लेकर ही माना था मोदी का अहंकार, अब वो फिर से उनकी जान का दुश्मन बन गया है। मित्र मीडिया के पीछे छिपी BJP से एक दिन इतिहास 'किसानों की हत्या' का हिसाब जरूर मांगेगा।'
राजस्थान राज्य श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाएँ