जोधपुर में 370 पुलिसकर्मियों का तबादला
राजस्थान में तबादलों का सिलसिला जारी है। अब जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने तबादलों की लिस्ट जारी की है। पूरे जोधपुर में 370 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। सूची में 31 पुलिस निरीक्षक, 9 उप निरीक्षक, 137 हेड कांस्टेबल और 193 कांस्टेबल के नाम शामिल हैं। शैफाली सांखला को एयरपोर्ट से नागौरी गेट थाना, हनुमानसिंह को एयरपोर्ट थाना और प्रेमदान रत्नू को उदयमंदिर से बनाड़ भेजा गया है।