★ सन्देशखाली: महिलाओं पर यौन अत्याचार व जमीन हड़पने के आरोपी TMC के नेता शाहजहां शेख गिफ्तार।
★ आज बीजेपी लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
★ आज पर्यवेक्षक कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को सौंपेंगे रिपोर्ट।
★ आज कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आ सकता है।
★ आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।
★ चीन मौजूदा शर्तों पर पाकिस्तान को दो अरब डॉलर देने पर राजी।
★ 6 नेशनल पार्टियों की कुल आय 3077 करोड़ व अकेले BJP के पास 2361 करोड़।
★ अवैध खनन मामले में CBI ने अखिलेश यादव को किया तलब।
★ विधानसभा में उपराज्यपाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित।
★ संविधान में संसोधन कर 2029 में एकसाथ चुनाव की कवायद।
★ भाजपा के रामराज्य में हो रहा दलितों और पिछडों अत्याचार: उदित राज
● हेमलता बैरवा मामले में मनमाने आदेशों से पहले निलंबित किया अभिभावक व बच्चों पर लाठीचार्ज
● शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का फूंका पुतला।
● अलवर के निजी अस्पताल में दुष्कर्म का मामला- चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर गठित कमेटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट