सहकारिता विभाग के 2 अधिकारी सस्पेंड
राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने विभाग के दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के साथ एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है। सभी पर भ्रष्टाचार का आरोप है। गौतम कुमार ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देगी। CM भजनलाल ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अगर किसी निवेशक का पैसा रुकता है, तो हम उसका का पैसा दिलवाने का काम भी करेंगे।