नंबर चाहिए तो जो मैं कहूं वो करो, 12वीं की छात्रा से बोला टीचर
जिला खैरथल-तिजारा के किशनगढ़ बास स्थित एक सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके फिजिक्स के टीचर ने ही उसका यौन उत्पीड़न किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। परिजनों के मुताबिक फिजिक्स का लेक्चरर सतीश (36) छात्रा के साथ कई दिनों से छेड़खानी कर रहा था। वह कहता था कि नंबर चाहिए तो मैं जो कहूं वो करो। फिर उसने गलत हरकत की। जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया है।